खरसावां : खरसावां प्रखंड में बंद पड़ा अभिजीत स्टील प्लांट इन दिनों माफियाओं का चारागाह बन गया है. प्रत्येक दिन लाखों का माल यहां से निकलकर सरायकेला मुख्यालय और जमशेदपुर के अलावा अन्य शहरों में पहुंच रहा है. सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस भी इस कारोबार में जुड़कर मालामाल हो रही है. गुरुवार को हुए एक मामले में इस बात का पुख्ता प्रमाण मिला है. बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट से गुरुवार की सुबह एक टेंपो एवं पिक अप वेन में भारी मात्रा में स्क्रैप निकल गई. इस माल को सरायकेला के रास्ते से निकालने का प्रयास किया गया.
हालांकि खरसावां पुलिस के जवानों ने पिकअप वैन का पीछा कर किता गांव के पास वेन को रोकना चाहा परंतु वैन का चालक वाहन को झाड़ी की ओर मोड़ कर वैन से कुदकर फरार हो गया. वैन की तलाशी ली गई तो उसमे लोहे के कई सामान लोड थे जिनकी कीमत लाखों रुपए से काम नहीं थी. पुलिस द्वारा वाहन एवं सभी सामानों को जप्त कर लिया गया है. इधर एक अन्य टेंपो की खोजबीन की जा रही है परंतु टेंपो का कुछ खबर नहीं लगी है.