खरसावां: शहरी क्षेत्र स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में झारखंड में हेमंत सरकार अपनी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, पंसस जोली मिश्रा, मुखिया सुनिता तापे ने दीप प्रज्जलीत कर किया.


कार्यक्रम में अलग- अलग विभागों से 21 स्टाल लगाकर सैकडों आवेदन प्राप्त किया. जिसमें कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हेमंत सरकार घर- घर जाकर जनसमस्याओं का त्वरित निदान कर रही है. सर्वजन पेंशन, गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अबुआ आवास, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है.
ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होने कहा कि हेंमंत सरकार अपने वादो और जनता के उम्मीदों के अनुसार काम कर रही है. पहले सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन सरकार खुद लोगों के घर तक पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ रही है. जिससे स्थिति बदल रही है. इस दौरान जेएसएलपीएस के तहत 32 महिला समूहों में 53 लाख 80 हजार का चेक वितरण किया. जेएसएलपीएस के तहत 12 सखी मंडल को संवद्रन बैक लिंकेज के तहत 44 लाख का चेक दिया गया. छह महिला को चक्रीय निधि के तहत 1 लाख 80 हजार का चेक, 12 सखी मंडल को सामुदायिक निवेश कोष से 6 लाख का चेक सहित 6 लाभूकों में सावित्रीबाई फले किशोरी समृद्वि योजना का स्वीकृति पत्र, 23 छात्र-छात्राओं में जाति प्रमाण पत्रों, 6 लाभूकों में धोती साड़ी का वितरण, 4 लाभूक में जन्म प्रमाण पत्र, तीन छात्राओं में साईकिल के लिए चेक, एक लाभूक को मृत्य प्रमाण पत्र, एक लाभूक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ, पांच लाभुकों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराया गया. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, जिप कालीचरण बानरा, पंसस जोली मिश्रा, मुखिया सुनिता तापे, ग्राम प्रधान खालिद खान, शम्भो राउत, प्रधान लिपिंक ओम प्रकाश सिंह, अजय सामड, अनुप सिंहदेव, भवेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur