खरसावां: आगामी 1 जनवरी 2024 को मनाये जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर रविवार को पथ निरीक्षण भवन खरसावां में आम आदमी पार्टी की एक बैठक आप नेता बिरसा सोय की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में खरसावां शहीद दिवस को लेकर रूप रेखा तैयार किया गया.
साथ ही पारंपरिक तरीके से शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं शहीद दिवस कार्यक्रम में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई. मौके पर श्री सोय ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है. इसके बावजूद झारखंड के वीर शहीदों का सपना आज भी अधूरा है. शहीदों का सपना अधूरा रहना दुखद है. उन्होंने कहा कि झारखंडियो ने अबुआ झारखंड राज्य की मांग को लेकर अपनी जान की आहुति दी. ताकि उन्हें शहीदों के सपनों का झारखंड मिले. झारखंड तो मिला. लेकिन शहीदों के सपनों का झारखंड नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को हर वर्ष कोल्हान ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लोग खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. आप के सरायकेला विधनसभा अध्यक्ष सावित्री मार्डी ने कहा कि खरसावां के वीर शहिदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिला से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होंगे. उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आगामी 1 जनवरी 2024 को खरसावां में 11 बजे उपस्थित होने की अपील की. इस बैठक मे मुख्य रूप से आप नेता बिरसा सोय, सावित्री मार्डी, रामकृष्ण सोय उर्फ टेने, रामचंद्र मार्डी, जोगेन सोय, जदरथ दोंगो, मंगल सिंह मुंडा, गोलाराम लोवादा, मोहन सिंह मुंडा, जयदरथ दोंगो आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur