खरसावां: पथ निरीक्षण भवन में बुधवार को आम आदमी पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक आप नेता बिरसा सोय की अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार ने कहा कि बिरसा सोय के नेतृत्व में खरसावां विधानसभा स्तरीय बैठक सफल रहा है. मैं श्री सोय को आशीर्वाद देता हूं कि वे आम आदमी पार्टी की विचारधारा को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाए, ताकि हम बेहतर झारखंड के निर्माण के लिए काम कर सके.

आप को जन- जन तक पहुचाने की दिशा में हम काम करेंगे. साथ ही जनमुद्दो पर आप ने हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी जनता के मुद्दो की ही बात करेगे और जन- जन तक पहुचाएंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब में बहुत अच्छा काम कर रही है. श्री कुमार ने कहा कि झारखण्ड का उम्र 22 साल होने के बाद भी राज्य से पलायन जारी है. इसे आप की राज्य में सरकार बनते ही रोकी जाएगी.
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और कृषि के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. यही हालात झारखण्ड के सभी क्षेत्रों का है. जो चिंता का विषय है. विनोद सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है. निकट भविष्य में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों पार्टी को मजबूती प्रदान किया जाएगा. उन्होने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र जुजारू नेता बिरसा सोय ने पार्टी मजबूती देने का काम किया है. इस दौरान आप के नेता- कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत बनाने के टिप्स दिए गए. साथ ही केन्द्र सरकार की विफलताओं को जन- जन तक पहुचाने की अपील की गई. बैठक का संचालन आप नेता ज्योतिष महाली ने किया.
*भाजपा का विकल्प आम आदमी पार्टी: बिरसा सोय*
आम आदमी पार्टी के नेता बिरसा सोय ने कहा कि भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी है. इस पार्टी में आदिवासियों को नहीं रहना चाहिए. इसका एक मात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है. वहीं मणिपुर हिंसा की घोर निंदा करते हुए श्री सोय ने देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की पकड़ जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा. साथ ही मणिपुर हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी देशभर में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रही है. मणिपुर के आदिवासियों को न्याय नहीं मिलने तक हम निरंतर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
*ये थे मौजूद*
आप के प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार, प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी, विनोद सिंह, बिरसा सोय, ज्योतिष महाली, लॉरेंस जोजो झारखंड आंदोलनकारी रामकृष्ण मुंडारी उर्फ टेन, भरत उरांव, सूरज हेंब्रम, राजू मुंडा, बिरसा बांकिरा, मंगल सिंह मुंडा, शंकर बेसरा, देवनाथ सिंह सरदार, संजय होरो, दुर्गा रजक, जॉनसन गुड़िया, गोलाराम लोवादा, योगेंद्र सोय, जादू मुंडा, सोमरा उरांव, राजेश तियू, राजाराम उरांव, जगरनाथ उरांव, राजेंद्र अमांग, बगराय मुंडा, सोनाराम मुंडा, डुबराय मुंडा, प्रदान मुंडा, दुर्गा मुंडा, बुधराम मुंडा, सुदन मुंडा, हालन मुंडा, सनिका मुंडा, सोमा मुंडा, अगनू मिर्दा, सोमा मुंडा, विशनाथ मुंडा, बुधराम मुंडा, सुकलाल मुंडा, नेल्सन केरकेटा, बिरसा गुड़िया, संजय महालि, सोमरा उरांव, चौतन पुरती, आदि नेता- कार्यकर्ता मौजूद थे.
