खरसावां: पथ निरीक्षण भवन में मंगलवार को आप नेता बिरसा सोय के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक का संचालन आप नेता भारत सिंह गागराई ने किया. इस दौरन बिरसा सोय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का विस्तार विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत एवं बूथ स्तर पर की जा रही है. हर बूथ में कम से कम 30 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी 282 बूथों पर हम बहुत जल्द बूथ कमिटी का गठन कर लेंगे और विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन की घोषणा भी बहुत जल्द करेंगे, जिसमें पार्टी के प्रदेश स्तर के नेतागण शामिल होंगे. श्री सोय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी, कुचाई, खरसावां, सरायकेला एवं गम्हरिया प्रखंड के क्षेत्र में चल रही सभी पंचायत एवं बूथ कमिटी गठन की समीक्षा की गई. आम आदमी पार्टी के प्रति आम आदमी का विश्वास बढ़ने लगा है. दिल्ली और पंजाब की तरह झारखंड में भी अच्छी शिक्षा, अच्छे अस्पताल, स्वच्छ पेयजल, 24 घंटे बिजली, सिंचाई की पर्याप्त सुविधा एवं क्षेत्र में ही बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने दिशा में कार्य करने की जरूरत है. वही भारत सिंह गागराई ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही हैं. इसलिए अगामी विधानसभा चुनाव में नेतृत्व परिवर्तन करने का संकेत दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हम आम जनता की जो मिशन है, उनके मिशन को ही आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अगले चुनाव में आम जनता अपना एवं समाज और राज्य के विकास के लिए वोट करेंगे. मौके पर भारत सिंह गागराई, सारंगधार हेंब्रम, बागुन जामुदा, मंगल सिंह मुंडा, मोहन सिंह मुंडा, सावन बरला, गुणाराम जामुदा, बबलू पूर्ति, देवेंद्र मुंडा, बहादुर महतो आदि मौजूद रहे.