खरसावां : अमृत उद्यान का भ्रमण कार्यक्रम के तहत ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के एकलव्य मॉडल स्कूलों के 500 आदिवासी छात्रों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. राष्ट्रपति छात्रों के साथ बातचीत की. जनजातीय कार्य मंत्रालय और एनईएसटीएस द्वारा नियोजित शैक्षिक भ्रमण के हिस्से के रूप में, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के छात्रों को राष्ट्रपति भवन का दौरा करने का अवसर मिला.
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लगभग 460 छात्रों और 40 शिक्षकों से मुलाकात की. इस अवसर पर, छात्रों के साथ केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य मंत्री रेणुका सिंह और सचिव अनिल कुमार झा, डॉ. नवल जीत कपूर, संयुक्त सचिव एवं असित गोपाल, आयुक्त-एनईएसटीएस भी मौजूद रहे. यात्रा के दौरान, छात्रों ने अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय और पुस्तकालय का दौरा किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बातचीत की. भारत के राष्ट्रपति के साथ एकलव्य के छात्र-छात्राओं का फोटो सत्र भी आयोजित किया गया.
23 अगस्त, 2023 की सुबह छात्र संसद भवन का दौरा करेंगे. इस प्रतिष्ठित संस्थान में छात्रों की यात्रा से उन्हें संसद भवन की कार्यप्रणाली से परिचित होने और संसद से जुड़ी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों की समग्र समझ विकसित करने का विशेष मौका मिलेगा. ईएमआरएस छात्र समुदाय के लिए पूरा कार्यक्रम एक साथ बंधे विभिन्न अनुभवों के समूह के रूप में कार्य करेगा. इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास में अत्यधिक योगदान देना है, जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है और साथ ही एक स्थायी प्रभाव भी छोड़ता है.