खरसावां: प्रखंड के गोपालपुर गांव में प्रतिवर्ष की भातिं इस वर्ष भी पारंपरिक विधि- विधान के तहत वार्षिक वनभोजनी पूजा का आयोजन किया गया. पूजा अर्चना का शुभारंभ विधि- विधान के तहत ग्राम देवरी लक्ष्मी नारायण महतो द्वारा किया गया.
इस दौरान समस्त श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना कर क्षेत्र में सुख- समृद्धि की कामना की गई. गांव में पारंपरिक पूजा- अर्चना ग्रामीणों के सहयोग से करते आ रहे है. वहीं श्रद्धालुओं ने अपनी- अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर मुर्गे, बकरे की बलि दी. वहीं श्रद्धालुओं ने गाय, बैल, भैंस, बकरी बढ़ाने की मनोकामना करते हुए ग्राम ठाकुर, धराम देवता, मां पाऊडी, और बन कुमारी मां से प्रार्थना की गई.
इस पूजा अर्चना के सफल आयोजन में मुख्य रूप से बुधबिहारी महतो, जगन्नाथ तांती, मोहित लाल महतो, कविराज महतो, जयराम महतो, तापस महतो, सावन महतो, मनोज महतो, संजय महतो, यशवंत मसतो, देव कुमार महतो, वरुण महतो, उमेश महतो, पालटन महतो, गोविंद महतो, लालू महतो, प्रकाश महतो, शिवनाथ महतो, कृष्ण चंद्र महतो, शेखर तांती आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur