खरसावां: झारखंड विधानसभा में सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक पारित होने की खुशी में झामुमो ने खरसावां में जुलूस निकाला. खरसावां शहीद पार्क के गेट से झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाली.
जो खरसावां चांदनी चौक का भ्रमण कर पुनः झामुमो कार्यालय में संपन्न हुई. जुलूस में बाजे- गाजे की धुन पर बम पटाखो की गूंज के साथ जमकर होली खेली गयी. साथ ही जमकर आतिशबाजी कर झमूकर दिवाली मनाई. लोगों व समर्थको को रंग और अबीर गुलाल लगाकर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया गया, साथ ही बधाई दी.
जगह- जगह लोगों में लडडू बांटे गए. मानो खरसावां में होली और दिवाली मनाई जा रही है. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हेतंम सरकार जो कहती है वो करती है. सरकार ने जनता से किया गया वादा निभाया. अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह झारखंड की भावनाओं के अनुरूप संवैधानिक प्रावधानों के तहत 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि से संबंधित विधेयक को नौवीं अनुसूची में डालने की पहल करें, ताकि झारखंड वासियों उनका मान- सम्मान और अधिकार मिल सके. झारखंड सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है. इस निर्णय का झारखंड के आदिवासी और मूलवासी ने स्वागत किया है. यह आदिवासी- मूलवासी की पहचान है. हेमंत सरकार ने जनता से किया गया वादा को पूरा करने का काम किया है. झामुमो हमेशा झारखंडियों के हित में फैसला लेती है. आज झारखंड के शहीदों को सरकार ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
आनेवाली कई पीढ़ियों के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. इस विजस जुलूस में अर्जुन गोप, अमर सिंह हांसदा, रानी हेम्ब्रम, सानगी हेम्ब्रम, अरूण जामुदा, ललन तिवारी, तुलसी महतो, बबलु हेम्ब्रम, दिनेश कुभंकार, पिंटु महतो, लालू हांसदा, दिनेश महतो, कृष्णा चन्द्र महतो सहित काफी संख्या में महिला व पुरूष कार्यकर्ता शामिल थे.