खरसावां विधायक द्वारा भाजपा नेताओं के साथ मारपीट किए जाने के मामले में विधायक दशरथ गागराई ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार किया है. विधायक ने मामले की जांच कर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है.
विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि बीती रात कुछ लोग क्षेत्र में घूम रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुझे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचा तो कुछ लोग स्कॉर्पियो से गांव में घर- घर घूम रहे थे और मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर लोगों ने स्वीकार किया कि वे पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों से अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे थे. इसपर ग्रामीण उग्र हो गए उसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं पता. उन्होंने मारपीट की घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार कर प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
Byte
दशरथ गागराई (विधायक- खरसावां)
उधर रात की घटना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर लिखा है खरसावां के विधायक गुंडागर्दी क्यों कर रहे हैं ? खरसावां के प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रशांत महतो जी के साथ आज देर रात कुरमा गांव में विधायक ने मारपीट की, गाड़ी का शीशा फोड़ा 2 कार्यकर्ताओं को मारने के लिए दौड़ाया. पुलिस शीघ्र कार्रवाई करें. उन्होंने डीजीपी झारखंड, डीआईजी कोल्हान, डीसी सरायकेला, एसपी सराइकेला को टैग किया है.
Tweet