kharsawan : सरायकेला–खरसावां के कुचाई प्रखण्ड अंतर्गत जोबाजंजीर स्थित गोमापाडिया फुटबॉल मैदान में रक्षा बधन के अवसर नव युवक संघ द्वारा आयोजित 37वां तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभआरंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई और जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के द्वारा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बबलू एकेडमी की टीम को 3-1 से पराजित कर जीएस ब्रदर्स लेदराडीह की टीम चैम्पियन बनी.
प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 64 टीमों ने भाग लिया. वही फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम जीएस ब्रदर्स लेदराडीह को 80 हजार, उपविजेता टीम बबलू एकेडमी को 60 हजार, तृतीय स्थान पर रहे ब्रेकअप एफसी जारगिड़ी टीम को 35 हजार, चौथे स्थान पर रहे बाबा एंड बाबा नंदबाबा टीम को 20 हजार, पांचवा स्थान पर रहे एस एफसी बिरगामडीह, छठां स्थान पर रहे डीसी स्पोटिंग, सातवां स्थान पर रहे जीत स्पोटिंग तथा आठवां स्थान पर रहे. आर आर स्पोटिंग की टीम को 12-12 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे बेस्ट स्कोरेर, बेस्ट गोलकिपर, एवं वेस्ट प्लेयर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर मौजूद विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल में हम जितना प्रयत्न करेंगे उसका उतना लाभ मिलेगा. खेल का मतलब युवा, युवा का मतलब ऊर्जा और ऊर्जा का मतलब उसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में कर खेल को आगे बढ़ाएं बढ़ाएंगे. इस दौरान मुख्य रूप से करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, दुर्गा चरण पाड़ेया, ललित सोय, कानु राम सोय, भरत सिंह मुंडा, राम सोय, अजय सामड, डिम्बु तियू, मुन्ना सोय, लखीराम मुंडा, बनवारी लाल सोय, धनश्याम सोय, मांगीलाल सोय, संजय कुमार गोप, रविन्द्र सोय, दिशुम चन्द्र गागराई, रूईया सोय, मुकेश गागराई, लान्डू सोय आदि उपस्थित थे.