बाबूलाल प्रधान की स्थिति को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप ट्राईसाइकिल दिलाने की मांग की थी
राजनगर: दिव्यांग बाबूलाल प्रधान को ट्राईसाइकिल की जरूरत’ शीर्षक से न्यूज इंडीया वायरल में खबर चलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मंगलवार को बाबूलाल को ट्राईसाइकिल प्रदान किया.
indianewsviral.co.in की रिपोर्ट जिसपर संज्ञान लिया गया
समाचार में खबर देखते ही बीडीओ डांगुर कोड़ा ने पीएम आवास के समन्वयक सावन सोय को दिव्यांग बाबूलाल के घर मामले की सत्यापन को भेजा. जिसके बाद सावन सोय पोटका पंचायत के तेलाई गाँव पहुंचे. बाबूलाल प्रधान से मिले और उनकी वस्तु स्थिति जानने के बाद प्रखंड आने को कहा. सावन सोय ने सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सीडीपीओ कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर तुरंत ट्राई साईकिल के लाभ से बाबूलाल प्रधान को अच्छादित कर दिया. वहीं दुर्गेश नंदनी ने भी कहा, कि राजनगर प्रखंड मे हर दिव्यांग को पेंशन और उपकारण के लाभ से जोड़ा जाएगा. सावन सोय ने कहा कि बाबूलाल का नाम आवास प्लस में दर्ज है. इसलिए आवास का लाभ प्राथमिकता सूची आने पर मिलेगा. ज्ञात हो कि सोमवार को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बाबूलाल प्रधान को ट्राईसाइकिल व आवास का लाभ देने की मांग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा था. सरना फिल्म निर्माता सह समाजसेवी सावन सोय ने कहा कि इस तरह के पूरी तरह से पैरों से दिव्यांग लोगों के बारे में हमें सूचित करे उन सबका सूची तैयार कर सरकारी योजनाओं से जोड़ेगे. इस दौरान महिला पर्यवेक्षक मेचो सामड, मुखिया राजनी जारिका, रासमनी हांसदा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश महतो, सुपाय जारिका, रायसिंह कुदादा, नरेश प्रधान, अर्जुन बानरा, कपिल देव महतो, रंजीत कुमार महतो, कैलाश प्रसाद महतो, राकेश प्रधान, नेपाली प्रधान, बादल टुडू,रंजीत ग्राम प्रधान मिनकेतन प्रधान,रवि महतो, सुराय मुर्मू, भक्तु मार्डी, आदि लोग उपस्थित थे.
Exploring world