कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय राजनगर में बुधवार को वार्डेन सरिता महतो की अध्यक्षता में छात्राओं के अविभावकों के साथ एक बैठक आहूत की गई थी. जिसका उद्देश्य विद्यालय में प्रबंधन समिति का गठन करना था. इसी के निमित बैठक में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती संध्या महतो, बीआरपी ऋषिकेश महतो, रंगलाल सतपति, पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. जहां विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रओं के कई अविभावक शामिल हुए. वहीं छात्रओं के अविभावकों के साथ सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया. इस समिति में कुल 12 सदस्यों का चुनाव करना था. जिसमें से एक अनुसूचित जन जाति वर्ग की एक महिला को इसका अध्यक्ष मनोनीत करना था. 12 सदस्यों की टीम गठित हुई. लेकिन अध्यक्ष पद के लिए कोई अनुसूचित जन जाति महिला ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिस कारण तुमुंग पंचायत क्षेत्र की महिला अविभावक काकुली मंडल को कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय के प्रबंधन समिति का अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया. जिस पर सभी अविभावकों ने अपनी सहमति भी दर्ज की.
Exploring world