सरायकेला/ Pramod Singh काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में गुरुवार को नव- नामांकित विद्यार्थियों के लिए स्वागत सह उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य परिवार से प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता राजेश साहू उपस्थित रहे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएन प्रसाद ने स्वागत भाषण देते हुए नव नामांकित विद्यार्थियों द्वारा इस महाविद्यालय के चयन की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सराहना की.
उन्होंने राजेश साहू के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि अपनी व्यस्तता के बावजूद भी वे महाविद्यालय के मुख्य कार्यक्रमों में उपस्थित होकर यहां के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते रहे हैं.
मुख्य अतिथि राजश साहू ने काशी साहू महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने स्तर से हर तरह के सहयोग करने की बात कही. महाविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हिन्दी विभाग द्वारा स्वागत गान, प्रार्थना नृत्य एवं नागपुरी डांस प्रस्तुत किया गया. इतिहास विभाग द्वारा सोशल मिडिया के दुष्प्रभाव विषय पर लघु नाटक प्रस्तुत किया गया. वाणिज्य विभाग द्वारा “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” विषय पर लघु नृत्य, योगा एवं असामी डांस प्रस्तुत किया. संथाली एवं हो विभाग के छात्रों द्वारा पारम्परिक जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. हर्षिता गुप्ता एवं सुष्मिता सिंहदेव द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कृष्णा प्यारे द्वारा किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षेत्तर कर्मी एवं काफी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं.