आदित्यपुर: नगर निगम की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने पूरे विधि- विधान के साथ करवा चौथ का व्रत रखा. देर रात पूजा- अर्चना के बाद चलनी में चांद को देखकर व्रत तोड़ा. उनके साथ वार्ड की अन्य महिलाओं ने भी करवा चौथ का व्रत रखा और कथा श्रवण कर अपने पति के लंबी उम्र की कामना के साथ पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा.
पूर्व पार्षद ने बताया कि इस व्रत के करने से पति दीर्घायु होते हैं. उन्होंने बताया कि अहले सुबह उठकर सास के हाथों रसगी ग्रहण कर दिनभर निर्जला व्रत रखा जाता है. शाम को करवा चौथ की कथा सुनकर चांद निकलने के बाद चलनी से चांद देखकर पति के हाथों पानी ग्रहण कर व्रत तोड़ा जाता है. इससे पूर्व डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर विधि- विधान से करवा चौथ की पूजा की जाती है.
पूर्व पार्षद ने बताया कि हालांकि बिहारी समाज में इस व्रत का प्रचलन नहीं है, मगर जिसे निष्ठा होती है वे इस व्रत को करती है. उनके साथ वार्ड की अन्य महिलाओं ने भी इस व्रत को रखा. बताया कि इस व्रत की तैयारी दिनभर बड़ी उत्सुकता से करते है. पूजा की थाल सजाने से चांद का दीदार करने उसके बाद पति के हाथों व्रत तोड़ने का अलग ही उत्साह होता है.