सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत सुबर्णरेखा नदी के डिगारीघाट में डूबे 15 वर्षीय शाहनवाज का शव आंततः मंगलवार देर रात नदी में तैरता मिला. ग्रामीणों ने शाहनवाज के शव को पानी में तैरता देखा, जिसकी सूचना सोमवार से ही शाहनवाज की तलाश में जुटे परिजन एवं आसपास के जनप्रतिनिधियों को दी.
जिसके बाद शाहनवाज के शव को पानी से बाहर निकाला गया. बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास कपाली के ताज नगर रोड नंबर 1 निवासी 15 वर्षीय शाहनवाज अपने दोस्तों संग नदी नहाने पहुंचा था.
जहां नहाने के क्रम में वह पानी में डूब गया था. स्थानीय गोताखोर काफी मशक्कत के बाद भी शहनवाज को बचा नहीं सके. इधर प्रशासनिक विफलता भी देखी गई. जहां आपदा प्रबंधन विभाग के पास संसाधनों की कमी के कारण लगभग 48 घंटे बाद भी ना तो एनडीआरएफ की टीम पहुंची, ना ही प्रशासन की ओर से शाहनवाज के शव को ढूंढने का कोई इंतजाम किया गया. परिजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मंगलवार को दिनभर नदी के तट के आसपास शाहनवाज को ढूंढते रहे. अंततः मंगलवार देर रात जिस जगह पर शाहनवाज नहाने के लिए उतरा था उसी जगह से उसका शव पानी में तैरता हुआ बरामद किया गया.
परिजन शव को अपने साथ घर ले गए. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. वही प्रशासनिक विफलता को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर शव मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बता दें कि शाहनवाज ने रोजा रखी थी. उसकी मौत के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई है. वही पूरा बस्ती गमगीन नजर आया.