कपाली/ Afroj Mallick : सरायकेला-खरसावां कपाली नगर परिषद क्षेत्र इन दिनों विकास को लेकर यहां के जनता तरह-तरह के बातें कर रहे हैं आइए बात करते हैं कपाली नगर परिषद क्षेत्र की जहां पानी की पाइप कई जगहों पर फटे रहने से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है. जिस कारण मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो चुका है. कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. वही पानी बहने से स्थानीय सहित स्कूल के विद्यार्थी है परेशान. वहीं तमोलिया मुख्य सड़क पर जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण चौबीस घंटा सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती हैं.
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस विषय को लेकर कई बार जिम्मेदारों को पत्राचार के माध्यम से वास्तु स्थिति से अवगत कराया गया लेकिन किसी ने इस विषय पर दिलचस्पी नही दिखाई. वही जगह-जगह सरकारी सप्लाई के पानी की पाइप फटे रहने के कारण सड़क पर पानी बहने पर जर्जर सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इन दिनों काम के बजाय पैसे कमाने में जुटे हुए है.