कपाली: सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के केन्दडीह स्थित हरिमंदिर में हर्षोल्लास के साथ मा बिपत्तारिणी पूजा का आयोजन किया गया. केन्दडीह बस्ती के अलावा कपाली, चांडिल, रूचाप, नीमडीह, बंधुगोड़ा, डांगरडीह में भी मां विपादतारिणी की पूजा की गई.
इस दौरान महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर विधि- विधान के साथ मां बिपत्तारिणी की पूजा की तथा मां को पुष्पांजलि अर्पित किया. बिपत्तारिणी मां दुर्गा का ही एक रूप है. पूजा में 13 तरह के फल व फूल चढ़ाए जाते हैं. मां बिपत्तारिणी की पूजा परिवार की सुख- समृद्धि के लिए किया जाता है. जिसमें महिलाएं निर्जला उपवास रहकर श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मां बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना करती है. महिलाएं पूजा कर अपने परिवार को संकट और विपदा से रक्षा करने की कामना करती है. इस पूजा को लेकर लेकर एक महीने पहले से तैयारी की जाती है. पूजा कमेटी के सदस्य एकत्रित होकर एक सहयोग राशि इकट्ठा करते हैं. सहयोग राशि से ही 13 तरह के फल- फूल व पकवान बनाए जाते हैं. मां बिपत्तारिणी पूजा कार्यक्रम में बृंची महतो, आशुतोष महतो, ललित महतो, मानस महतो, चंदन महतो, मनीष महतो, पार्थो घोष, निखिल महतो, दिनेश महतो, रंजीत कुंभकार, हिमेश महतो की मुख्य योगदान रहा.