कपाली/ Afroj Mallik चांडिल अनुमंडल के कपाली नगर परिषद क्षेत्र से इस साल 88 लोग हज यात्रा में मक्का- मदिना के लिए रवाना होंगे. संभवत।10 से 12 मई को हवाई मार्ग से उनकी रवानगी होगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी लागभग पूरी हो चुकी है. हज यात्रियों को मक्का मदीना में कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर मंगलवार को कपाली के मस्जिद- ए- हाजरा नूर अलीनगर में मदरसा फैजुल उलुम कमेटी द्वारा आखिरी ट्रेनिंग दिया गया.
आपको बता दें कि ईद के बाद से इन हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी. ट्रेनिंग के दौरान हज यात्रियों को उमरा एवं हज करने के तरीके, हज का उदेश्य, मदीना में आठ दिन तक रहने के तौर- तरीकों तथा हज यात्रा के धार्मिक महत्व को बताया गया. हज यात्रियों को ट्रेनिंग देकर समझाया गया कि इस यात्रा के दौरान क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए. बता दें कि हज यात्रा को लेकर हज यात्रियों में काफी उत्सुकता है. मौलाना ने बताया कि हर मुस्लिम महिला एवं पुरूष अपने जीवन में एक बार हज यात्रा जाने की तमन्ना जरूर रखते है. कार्यक्रम में मुख्य रूप कारी मोहम्मद मुस्ताक, कमेटी के मोहम्मद बख्तियार, सेक्रेटरी मोहम्मद आरिफ, सदर कौसर इमाम समेत कमेटी के मेम्बरान मौजूद रहे.