कपाली: (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कपाली डांगरडी सामुदायिक भवन में शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार, कपाली नगर परिषद के पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर, उपाध्यक्ष सरवर आलम, समाजसेवी ललित महतो, कपाली क्षेत्र के सभी अखाड़ा लाइसेंस धारी, कमेटी के सदर, सेक्रेटरी सभी वार्ड पार्षद, कई राजनीति दल के नेता समेत कपाली के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
प्रभारी सतीश कुमार ने कहा सभी लोग शांति और भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाएं कपाली पुलिस पूरी विधि- व्यवस्था के साथ मुस्तैद रहेगी किसी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत सूचित करें. ऐसे मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी. वहीं उपाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर कोई भी आग और ट्यूबलाइट जैसे खतरनाक खेलों को ना खेलें एवं शांति पूर्वक मोहर्रम के त्यौहार को मनाएं
तिरुलडीह थाने में बैठक करते थाना प्रभारी
उधर तिरुलडीह थाना परिसर में भी मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में थाना प्रभारी राकेश मुंडा, प्रमुख प्रमिला सिंह पातर, एएसआई रघुवंश सिंह, एएसआई अशोक मिंज, एएसआई चौठा ओराँव, रामलखन सिंह मुंडा, चितरंजन गोप, सामेत अली, मो. कुतबुद्दीन अंसारी, मो. अबुल कलाम अंसारी, मो. लाल मोहम्मद उप मुखिया, कार्तिक सिंह मुंडा, चितरंजन सिंह मुंडा मुखिया और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने भाईचारे और सौहार्द से त्यौहार मनाने का निर्णय लिया है.