कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी मोहम्मद खालिद के मकान में बीते 30 अप्रैल को हुए चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नटवरलाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
विज्ञापन
बता दें कि मोहम्मद खालिद के कमरे से लैपटॉप, जिओ कंपनी की सिम, स्टेबलाइजर की बॉडी चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी. जिसकी लिखित शिकायत 1 मई को कपाली ओपी पुलिस को दी गई थी. कपाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसका नाम राजू गोप उर्फ गुलाम मुस्तफा उर्फ मुन्ना है, जो जमशेदपुर के उलिडीह का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने गुलाम मुस्तफा की निशानदेही पर कपाली नगर परिषद कार्यालय के पीछे झाड़ियों से चुराए गए सामान को बरामद कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
विज्ञापन