कपाली (Afroz Mallik) जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हसीबुर रहमान नामक व्यक्ति की कपाली स्थित ड्राई फ्रूट की दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि हाशिबुर रहमान ने अपनी दुकान में चोरी होने के संबंध में लिखित शिकायत कपाली ओपी पुलिस को दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी कपाली पहले मोड़ के समीप आर रहमान ग्रॉसरी की दुकान है. 28 दिसंबर 2022 को एवं 3 जनवरी 2023 को मेरी दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने 6372 रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. अपनी शिकायत में हशीबुर रहमान ने कहा है कि मेरे द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच करने के उपरांत यह पता चला कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मोहम्मद फरीद है, जो सरायकेला- खरसावां जिले के ताजनगर कपाली का रहने वाला है. चोर द्वारा चोरी करने के दौरान पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसका फोटो और वीडियो हमारे पास मौजूद है. वहीं शिकायत मिलने के बाद कपाली पुलिस जांच में जुट गई है.
देखें video