कपाली: प्रकृति की गोद में बसे पुड़ीसिल्ली में तीन एकड़ में फैले “नेचर वाइब रिसोर्ट” का उद्घाटन मंगलवार को ज़ियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह जेटीडीसी के एमडी प्रेम रंजन ने किया. मौके पर झारखंड बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, डॉ अशोक कुमार आदि मौजूद थे.


बता दें कि सोनारी निवासी अमित कुमार सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पुश्तैनी जमीन पर इस व्यवसाय की शुरुआत की है. इससे बैंकॉक के एक होटल के तर्ज पर डिजाइन किया गया है. इसमें पांच हजार स्क्वायर फीट का हॉल, कांफ्रेंस हॉल, दस एसी कमरे, स्विमिंग पूल, 25 हजार स्क्वायर फिट का लॉन है. अमित सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों में रूफ टॉप बार एंड रेस्टोरेंट शुरू हो जाएगा. इसमें उनके साथी संदीप पासवान, विनय जी, अर्जुन सिंह आदि का काफी सहयोग मिल रहा है वे इस कारोबार को काफी आगे ले जाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
