कपाली: सरायकेला जिले के कपाली ताज नगर में दबंगों ने रजिस्टर्ड जमीन पर बने बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर जमीम मालिकों को खदेड़ने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित मुर्तजा अली और शाह बानो ने बताया कि जबरन जमीन माफियाओं द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया गया कि इसमे बारी मस्जिद के सचिव नईम साहब की भी संलिप्तता है. बताया गया करीब दस जमीन पर बने बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है.
पीड़ित जमीन मालिकों ने बताया कि सभी ने तिनका- तिनका जुटाकर जमीन खरीदा ताकि अपने लिए एक आशियाना बना सकें और सुकून की जिंदगी जी सकें मगर जमीन माफियाओं को यह रास नहीं आया और प्रशासन के खौफ को धत्ता बताकर जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने में जुटे हैं.
जमीन मालिकों ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है.