कपाली : कपाली नगर परिषद कार्यालय परिसर में गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग से स्वीकृत 44 विकास योजनाओं का शिलान्यास विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण व नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा लगभग 5 करोड़ कि लागत से सभी योजनाओं का निर्माण होगा. जिसमे कपाली टीओपी से अलबेला गार्डन होते हुए जमशेदपुर सीमा तक सड़क का सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य एक करोड़ 21 लाख 53 हाजार 139 रुपये कि लागत से होगा साथ ही पीसीसी सड़क, सड़क-मरम्मत, पेवर ब्लॉक सड़क, चबुतरा, नाली, आदि समेत 44 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
विधायक ने कहा सभी योजनाओं का निर्माण होने से इसका लाभ कपालीवासियो को मिलेगा. विधायक ने विकास योजनाओं का निर्माण करने वाले संवेदक को योजनाओं का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस क्रम में विधायक ने कपाली नगर परिषद क्षेत्र के 20 महिला पुरुष के बीच पेंशन योजना स्वीकृती पत्र का भी वितरण किया. इस अवसर पर कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तारनीश कुमार हंस, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, सांसद प्रतिनिधि मो राजू, शेख फरीद, मो अरशद, मो नौशाद, बुद्धेश्वर महतो, मो फिरोज, मो साहलम, मो निज़ाम, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.