कपाली: सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत काड़ी पत्थर घाट पर 15 वर्षीय शेख शाहनवाज नामक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के के क्रम में डूब गया.
समाचार लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है. मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार युवक सोमवार दोपहर के 2 बजे के आसपास नदी में नहाने के दौरान डूब गया. साथ में नहाने आए बच्चों ने शाहनवाज के घर जाकर पूरी घटना की जानकारी दी.
शेख शाहनवाज कपाली ताज नगर वार्ड नंबर 1 का रहने वाला था. आनन- फानन में परिवार के साथ बस्ती के लोग घाट पहुंचकर खोजबीन की पर कुछ भी पता नहीं चला. इसकी सूचना कपाली ओपी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस बस्ती वालो और स्थानीय गोताखोरों के साथ शाहनवाज की तलाश में जुटी रही. हालांकि अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. वहीं शाहनवाज के परिवार वालों ने बताया कि शाहनवाज रोजा रखा हुआ था और दोपहर में नहाने के लिए आया था. शाम से अभी तक खोज जारी है कल सुबह एनडीआरएफ की टीम पहुंच जाएगी इसके बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा बच्चे की तलाश की जाएगी. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है.