कपाली: गुरुवार की सुबह कमारगोडा में मिले जमशेदपुर के सोनारी के ग्वाला बस्ती निवासी 20 वर्षीय शिवम सिंह के शव के मामले को लेकर लोगों का आक्रोश भड़क उठा. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सोनारी- कांदरबेड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

लोगों ने डोबो से आगे कमारगोड़ा- कपाली मोड़ के पास पूरे सड़क पर टायर जलाकर विरोध शुरू कर दिया है. इससे क्षेत्र में जाम लग गया है. बता दें कि मृतक़ शिवम झारखंड क्षत्रिय संघ के सोनारी इकाई के उपाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह का भतीजा है. उसके गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्से को काट दिया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि एक युवक, जिससे पहले लड़ाई हुई थी, वह कपाली का रहने वाला है. लड़ाई के बाद उसने दोस्ती कर लिया था. वह मरीन ड्राइव सोनारी में चाय की दुकान चलाता है. उसके साथ ही रात में शिवम निकला था, जिसके बाद शव मिला. बताया गया है कि कपाली में ले जाकर सुनियोजित तरीके से शिवम की हत्या की गयी. फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है.
