कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में यदि आप पारडीह चौक से वाहन लेकर या पैदल कपाली से जमशेदपुर की ओर जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. इन दिनों पारडीह चौक से कपाली मुख्य सड़क नाली में तब्दील हो गई है. यही कारण है कि आपको जगह- जगह नाली का पानी बहते हुए दिखाई देगा.
इस सड़क पर चलने के दौरान न सिर्फ आपको बदबू से परेशानी होगी बल्कि आप गिर कर घायल भी हो सकते हैं. यहां तक कि आपकी जान भी जा सकती है. वहीं तमुलिया के मुख्य सड़क पर जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण चौबीस घंटा सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती हैं. इस पर स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस विषय को लेकर कई बार जिम्मेदारों को पत्राचार के माध्यम से वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने इस विषय पर दिलचस्पी नहीं दिखाई. वही कपाली के शरद चंद्र दास का कहना है कि जगह- जगह सरकारी सप्लाई के पानी की पाइप फटे रहने के कारण सड़क पर पानी बहने से जर्जर सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. वही स्कूल जाने वाले छोटे- छोटे बच्चों को ज्यादा दिक्कत होती है. यहां के जनप्रतिनिधि इन दिनों काम के वजाय पैसे कमाने में जुटे हैं, जिससे लोगों को काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने मिडिया के माध्यम से प्रशासन से इस विषय को लेकर ध्यान देने का आग्रह किया है. आपको बता दें कपाली ओपी से अलबेला गार्डन होते हुए जमशेदपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बीमार है. इसका इलाज करवाने वाला कोई नहीं. आखिर कपाली की जनता कब तक इन जनप्रतिनिधियों से अपने आप को ठगता हुआ महसूस करते रहगे.