कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के सड़कों की स्थिति जर्जर है. आए दिन स्कूली बच्चों से लेकर आने- जाने वाले लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं. इस क्षेत्र की ज्यादातर सड़के निर्माणाधीन है, पिछले कई महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है. बरसात का मौसम आते ही स्थिति बद से बदतर हो गई है.
video
आने- जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ठेकेदार समय पर कार्य को पूरा नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में चांडिल एसडीओ रणजीत लोहार ने कहा कि बरसात का समय होने की वजह से कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता है, लेकिन वैकल्पिक तौर पर जहां भी रोड की स्थिति दायनीय है वहां डस्ट या फिर छाई देकर सड़क को समतल कर दिया जाएगा, ताकि आने- जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. जब बरसात का सीजन खत्म हो जाएगा तो कार्य को पूरा कर दिया जाएगा.
बाईट
रंजीत लोहरा (एसडीओ- चांडिल)