कपाली: सरायकेला जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के पूड़ीसिली में शुक्रवार को हुए सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर के कदमा के युवक विश्वजीत सिंह राजपूत की मौत के बाद गुस्साए बस्ती वासियों ने इंसाफ के लिए डोबो पुल जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए.

परिजनों ने पुल पार सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. परिजनों की मांग है, कि जिस हाइवा से सड़क दुर्घटना हुई है उस वाहन के मालिक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इधर सूचना पाकर कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया. परिजनों ने पुलिस से कहा कि उन्हें आरोपी की गिरफ्तारी चाहिए. जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक सड़क जाम रहेगा.
जानकारी के अनुसार जिस हाइवा से सड़क दुर्घटना हुई है वह चाईबासा के किसी कंपनी के नाम पर है. पुलिस ने वाहन का पता लगा लिया है.
बता दे कि शुक्रवार दोपहर को कदमा रामनगर रोड नंबर 6 डी निवासी विश्वजीत सिंह 12वीं की परीक्षा देने अपनी बाइक से चांडिल जा रहा था पूड़ीसिली के पास एक हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शव को एमजीएम अस्पताल से शव गृह में रखा गया है
