कपाली (Afroz Mallik) मंगलवार देर शाम कपाली ओपी अंतर्गत मल्लिक मैरेज हॉल के समीप हुए सड़क हादसे में मृत युवती शाहीन परवीन उर्फ मुस्कान का शव परिजनों ने लेने से इंकार कर दिया है. परिजन 50 लाख मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी की मांग पर अड़े हैं. सूचना पर पहुंचे चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह आक्रोशित परिजनों एवं भीड़ को समझाने में जुटे हैं. देर रात तक वार्ता जारी है.
आक्रोशित भीड़ ने हाइवा को किया क्षतिग्रस्त
उधर सड़क हादसे में मृत युवती का शव घंटों हाइवा में फंसे रहने और चालक के फरार होते ही भीड़ आक्रोशित हो उठी और हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराते हुए युवती का शव निकाला गया.
गिट्टी लदा है हाइवा में
घटना जिस वक्त घटी उस वक्त ऐसा लग रहा था, कि हाईवा में बालू लोड है, मगर जब आक्रोशित लोगों ने हाईवा को छतिग्रस्त करना शुरू किया तब पता चला, कि हाईवा में बालू नहीं गिट्टी लोड है, जो नो एंट्री जोन में घुस आया था. घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला लेकिन खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कैसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि युवती अपने घर से दवा लाने अपने किसी पल्सर सवार मित्र के साथ गई थी. लौटने के क्रम में हाईवा ने पल्सर को पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद युवती हाईवा के पिछले चक्के में जा फंसी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शव इतनी बुरी तरह से क्षत- विक्षत हो गई थी, कि शुरू में शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. जब गौर से परिजनों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि युवती के पिता पुट्टी मिस्त्री है. फिलहाल पुलिस और परिजनों के बीच कपाली ओपी में मुआवजा एवं नौकरी की मांग को लेकर वार्ता जारी है.