कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पुराना टीओपी के समीप अफसर मैरिज हॉल के समीप तीन युवक सड़क पर बेसुध पाए गए. जिसे कपाली ओपी पुलिस द्वारा एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया है. समाचार लिखे जाने तक युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या JHO5DA- 8489 होंडा लिवो जिसमें नाबालिग समेत तीन युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे. शनिवार तड़के 5:00 बजे कपाली स्थित अफसर मैरिज हॉल के समीप तीनों रोड किनारे घायल स्थिति में पड़े मिले. इसकी सूचना कपाली पुलिस को मिलते ही घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. युवकों का पहचान नहीं हो पाई है. कपाली पुलिस तीनों युवक कहां के हैं, पता लगाने में जुटी हुई है.
विज्ञापन
विज्ञापन