कपाली/ Afroz Mallik पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई है. जिससे आने- जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई घरों में बरसात का पानी घुस चुका है.
वहीं कमारगोड़ा से कपाली को जोड़ने वाली पुलिया पूरी तरह से डूब चुकी है. जिससे कमारगोड़ा और कपाली का संपर्क टूट गया है. स्थिति इतनी बदतर है के बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. बारिश ने कपाली में विकास की पोल खोल दी है. वहीं जिनके घरों में पानी घुस चुका है वह दूसरे के घरों में रहने को मजबूर हैं.
सैयद फैजु रहमान कपाली के निवासी हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर में पलंग के ऊपर पानी आ गया है, जिसकी वजह से उन्होंने अपने पूरे परिवार को जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड अपने रिश्तेदार के यहां भेज दिया है. ऐसे कई घर हैं जिसमें बारिश का पानी घुस चुका है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस दौरान भाजपा नेता सफदर अली ने कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब वोट का समय आता है तो सभी वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन इसके बाद 5 सालों तक जनप्रतिनिधि दिखाई भी नहीं देते हैं, परंतु इस बार बस्ती वालों ने ठान लिया है कि वोट मांगने वालों को सबक सिखाएंगे. पूरा कपाली नगर परिषद क्षेत्र जलमग्न है. वही कपाली वासियों का कहना है, कि हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.