कपाली (Afroz Mallik) मुहर्रम को लेकर सरायकेला- खरसावां जिले का
कपाली ओपी क्षेत्र सबसे सिनसेटिव जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. जमशेदपुर के आजादनगर इलाके से सटे होने के कारण पुलिस- प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है.
रविवार को शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही सभी अखाड़ों का जायजा लिया गया. जहां कपाली क्षेत्र के विभिन्न इमामबाड़ो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार ने सभी अखाड़ा कमेटियों से कहा कि अखाड़ों का समय शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि 8: 30 बजे तक निर्धारित है. उन्होंने सभी अखाड़ा कमेटियों से समय पर अखाड़ा जुलूस निकालने और विसर्जन करने की अपील की. इस दौरान थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा आप लोग शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं. पुलिस पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहेगी.
बाईट
सतीश कुमार (कपाली ओपी प्रभारी)