कपाली: सरायकेला जिले के कपाली ओपी पुलिस को ट्रक चोरी मामले में सफलता हाथ लगी है. हालांकि ट्रक तो नहीं मिला, मगर पुलिस को ट्रक के कल- पुर्जे बरामद करने में सफलता मिली है.
बता दें कि कपाली ताज नगर निवासी हीरो की ट्रक बीते 31 दिसंबर को गायब हो गयी थी. इसकी सूचना 1 जनवरी को हीरो ने कपाली ओपी को दी थी. जिसके बाद ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने एक टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया. उधर हीरो के चालक का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. जिससे पुलिस को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र निवासी चालक श्रवण कालिंदी पर शक हुआ. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अपने एक अन्य सहयोगी जाकिर नगर निवासी मोहम्मद नियाज उद्दीन अंसारी के साथ मिलकर उक्त ट्रक को अड़सा स्थित स्क्रैप टाल में बेच दिया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने स्क्रैप टाल में दबिश दी. जहां से ट्रक के कलपुर्जे बरामद किए गए. हालांकि टाल संचालक आकाश अंसारी भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. उधर पुलिस ने चोरी गए ट्रक के कलपुर्जे जप्त करते हुए दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.