कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत अलीनगर निवासी मोहम्मद आसिफ पर बीते 16 जुलाई को हुए चाकूबाजी मामले में फरार चल रहे नेहालुद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि मामले के दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
मालूम हो कि विगत 16 जुलाई की रात 8 बजे मोहम्मद आसिफ को तीन युवकों ने पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया था. सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंच घायल को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. जानकारी देते हुए कपाली ओपी के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि मोहम्मद आसिफ को चाकू मारकर तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया शुक्रवार को किसी काम को लेकर मैं चांडिल गया था. तभी देखा कि आरोपी नेहालुद्दीन अंसारी उम्र करीब 22 पिता सलाउद्दीन अंसारी हमें देखकर भागने लगा. तभी आरोपी को चांडिल डैम रोड स्थित एसडीपीओ ऑफिस के गेट समीप खदेड़ कर पकड़ा गया. जिसे आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया और दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)