कपाली/ Afroj Mallick : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर मेडिकल लाईन निवासी मंसूर अंसारी की बाइक डोबो पानी टंकी के पास से चोरी हो गई थी. इस संबंध में मंसूर ने थाने में लिखित शिकायत की थी. इधर शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और कपाली के डांगरडीह शाहिद बागान के पास से फैसल अंसारी को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने फैसल के सहयोगी शेख जिलानी को भी गिरफ्तार किया है.
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है. फैसल खान कपाली टीओपी का रहने वाला है जबकि शेख जिलानी डेमडूबी का रहने वाला है. पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है.
विज्ञापन