कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी प्रभारी संदीप के नेतृत्व में शांति समिति व आम लोगों संग बैठक आयोजित की गई. जिसमे क्षेत्र में नशा के करोबार पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की गई.
वहीं बैठक में शामिल सदस्यों से ओपी प्रभारी संदीप ने निवेदन किया कि अपने- अपने क्षेत्र में घर- घर जाकर नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करें. इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगो ने नशा के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात कही गई.
ओपी प्रभारी ने बताया कि नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है. नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है. नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है. उसे याद भी नहीं रहता है, कि वह कहां है, क्या कर रहा है. नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है. वह अपने घर में अपने बीवी- बच्चों के साथ मारपीट करता है और अपने नशे की तलब को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखता है. आइए हम सब मिलजुल कर नशे के खिलाफ अभियान चलाए ताकि हमारा समाज नशा मुक्त हो सके.