कपाली/ Afroj Mallick : झारखंड में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला सरायकेला जिले का है जहां अवैध बालू का खनन धड़ल्ले से चल रहा है. दरअसल सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौरी बालू घाट में खनन विभाग ने छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे बालू माफिया को पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन बालू माफिया भागने में सफल रहे. इस दौरान खनन विभाग की टीम ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया.
वहीं खनन विभाग ने अवैध खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री जैसे लोहे का 8 ड्राम प्लास्टिक का 5 ड्राम दो करक टीना समेत बास और रस्सी को जप्त कर कपाली ओपी ले आई. आपको बता दें की छापेमारी में जिला खनन पदाधिकारी के साथ कपाली ओपी पुलिस भी शामिल थीं. खनन विभाग के अधिकारी ने कहा कि अब बालूचरी माफियाओं की खैर नहीं. बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा और यह कार्रवाई लगातार की जाएगी. अवैध खनन को रोकना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है.