कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. रविवार को ओपी प्रभारी संदीप चौहान के नेतृत्व में गौरी बालू घाट पर छापेमारी किया गया. जहां से पुलिस ने भंडारण कर रखे गए बालू, बेलचा वगरौह जब्त किए हैं, हालांकि बालू माफ़ियायों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
विज्ञापन
जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी संदीप चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. बताया कि गौरी बालू घाट में बालू माफियाओ द्वारा नदी से अवैध रूप से बालू उठाकर बेचने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. जहां नदी से बालू उठाव करने में बनाए गए डोगा, ट्यूब, बेलचा आदि को नष्ट किया गया है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अवैध बालू उठाव को लेकर लगातार छापेमारी जारी रहेगा.
विज्ञापन