कपाली: दुर्गापूजा को लेकर कपाली पुलिस ने डांगरडिह स्थित सामुदायिक भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित करते हुए आगामी पर्व- त्यौहार को शांति एवं सौहाद्र पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी की.
उक्त बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, पानी, साफ- सफाई, यातायात नियंत्रण व सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. इसमें क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा कमेटी के लोग भी मौजूद रहे. कपाली ओपी के सब इंस्पेक्टर असलम अंसारी ने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति को इसी गाइड लाइन के अनुसार ही पूजा समितियों को प्रबन्ध करना होगा. उन्होंने कहा कि पूजा समिति को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा स्थल पर पंडाल व भीड़- भाड़ वाले स्थान पर श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए. पुलिस ने बताया हुड़दंग करने वाले युवक पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. बैठक में मुख्य रूप से शांति समिति के सदस्य. दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों के साथ कई राजनीतिक दल के नेता, समाजसेवी समेत बस्ती के गणमान्य लोग शामिल थे.