कपाली/ Afroz Mallik आगामी मोहर्रम को लेकर कपाली ओपी अंतर्गत डांगरडीह सामुदायिक भवन परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने की.
बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम अखाड़ा जुलूस को निकालने के लिए विचार- विमर्श किया गया ताकि किसी तरह का अप्रिय घटना ना घटे. ओपी प्रभारी ने आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार को संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. वहीं उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी की गई है. सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखी जा रही है.
इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपनी कई समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष रखा जहां उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन भी पदाधिकारियों द्वारा दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार, कपाली नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कपाली क्षेत्र के सभी मोहर्रम कमेटी के सदस्यगण समेत शांति समिति के लोग मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur