कपाली/ Afroz Mallik मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद 22 अप्रैल को मनाया जाएगा. जिसके मद्देनजर सरायकेला- खरसावां के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सभी थाना एवं ओपी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसी क्रम में सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली डांगरड़ीह स्थित समुदायिक भवन में आने वाले त्योहार ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई जिसमें चांडिल इस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता कपाली नगर परिषद के सिटी मैनेजर समेत क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य गण शामिल हुए.
इस मौके पर चांडिल स्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने कहा के सभी शांति और भाईचारे के साथ पर्व को मनाए साथ ही ईद के त्यौहार को हर्षोल्लास एवं विधि- व्यवस्था के साथ मनाने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार को मनाएं और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. पूरा पुलिस प्रशासन आप लोगों के साथ है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी और अफवाहों पर ध्यान ना दें.