कपाली/ Afroz Mallik आगामी होली और रमजान के मद्देनजर शनिवार को कपाली के डांगरडीह सामुदायिक भवन में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने की. बैठक में होली एवं रमजान शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.

सर्वप्रथम कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने क्षेत्र में होली को लेकर उपस्थित गण्यमान्य लोगों से जानकारी ली. बैठक में उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्यौहार मनाने की परंपरा रही है. यहां सभी समुदाय एवं सभी वर्ग के लोग मिलकर त्यौहार मनाते आए हैं. होली में एकता व सामाजिक भाईचारे का परिचय सभी लोग देते है. साथ ही होली में हुड़दंग करने वालों को लेकर चर्चा की गई. वहीं अंधेरे जगह में पुलिस वाहन की गस्ती में तेजी लाने पर जोर दिया गया.
उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार में नशा पान से दूर रहे. किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं एवं अफवाहओं से दूर रहे. यदि कोई भी हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. पुलिस- प्रशासन हुड़दंगियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है. कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता हैं अथवा साम्प्रदयिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में कपाली नगर परिषद के राजन सिंह, झामुमो नेता मोहम्मद अरशद, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद एनामुल हक समाजसेवी हराधन उरांव, मोहम्मद असलम, दानिश परवेज, रमजान अली, सरफराज हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
