कपाली Afroz Mallik सरायकेला जिले के कपाली ओपी के थानेदार के निजी चालक छोटन के गुंडागर्दी ने एक छात्र का जीवन नर्क बना दिया है. बता दें कि छोटन ने बीते 9 जुलाई को शेख इश्तियाक नामक युवक के साथ जमकर मारपीट की थी. इस मारपीट में इश्तियाक की पसली की हड्डी टूट गई है. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में इलाज कराने को कहा. अब परिजन इश्तियाक का पुरुलिया जिले के रामेश्वर लाल सिंघानिया सेवा सदन में इलाज करा रहे हैं.
इश्तियाक का गांव वहीं के टाटारी में है. जहां चिकित्सकों ने चार लाख रुपए का खर्च बताया है. इश्तियाक का परिवार यह खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं है. बताया जा रहा है कि इश्तियाक की मां इधर- उधर काम कर गुजारा करती है. इश्तियाक मैट्रिक पास है. वह कोई काम नहीं करता है. बताते हैं कि इश्तियाक अपने एक साथी के साथ बैठा हुआ था. तभी वहां कपाली ओपी का प्राइवेट ड्राइवर छोटन पहुंचा और डंडे से उसकी पिटाई कर दी. सरायकेला के एसपी आनंद प्रकाश का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच करा रहे हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर प्राइवेट चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार से घटना के बारे में जानकारी ली है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन