कपाली Report By Afroz Mallik ओपी पुलिस ने चोरी और मारपीट मामले में फरार चल रहे कुल चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसकी जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए स्पेशल ड्राइव के दौरान उनकी गिरफ्तारी की गई है.
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में हुए चोरी के मामले में कपाली के ताजनगर रोड नंबर- 4 निवासी सूफी नजम उर्फ सोनू, मोहम्मद हसीन अंसारी उर्फ रमजान और शाहजहां अंसारी उर्फ विक्की फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मारपीट मामले में कपाली के इस्लामनगर निवासी मोहम्मद शमशेर अली उर्फ लाडला को भी गिरफ्तार किया गया है. चारों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
विज्ञापन