कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत रामू चौक के समीप बीते मंगलवार को गौसनगर फुटबॉल मैदान निवासी शब्बीर आलम को कुछ युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. जिसकी एमजीएम अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. उधर आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को कपाली ओपी का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया था.

इधर घटना के 48 घंटे बाद ही पुलिस ने मामले से जुड़े पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों में सलामत अंसारी उर्फ आर्यन, फरहान अली, गुलाम खान उर्फ तन्नी, इस्तामुल मल्लिक और अरबाज खान उर्फ बाजू शामिल हैं. इसकी जानकारी शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने बताया की गिरफ्त में आए फरहान अली का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन और चाकू जप्त किया है. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि शव के साथ थाने पर प्रदर्शन कर घेराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
