कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत ताज नगर बंधुगोड़ा के वार्ड संख्या 14 निवासी नकीब खान के मकान में लाखों रुपए के सोने के गहने की चोरी हो गई. आपको बता दें कि नकीब का पूरा परिवार अपनी बेटी के पांव फ्रैक्चर होने की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर के गोलमुरी अपनी बेटी के ससुराल गया हुआ था.
नकीब के पड़ोसी ने फोन कर चोरी होने की जानकारी दी, उसके बाद गोलमुरी से कपाली ताजनगर पहुंचकर घर का दरवाजा खोलकर देखा तो अलग ही मंजर था. छत के सीढ़ी रूम के दीवार को तोड़कर सीढ़ी के सहारे चोर घर के नीचे उतरा और खिड़की का ग्रिल उखाड़कर रूम में प्रवेश कर गया. जहां अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने के गहने चोरों ने चोरी कर ली. तभी घरवाले इसकी सूचना कपाली के वार्ड पार्षद मोहम्मद इरफान अंसारी को दी. वार्ड पार्षद ने कपाली पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया. तभी पड़ोस के ही रहने वाले युवक मोहम्मद अरमान के ऊपर शक होने पर पूछताछ की गई और उसके बैग की तलाशी ली गई. बैग का चैन खोलने के बाद देखा तो चोरी हुए गहने बैग में मौजूद थे. तभी कपाली ओपी के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार द्वारा मोहम्मद अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया. कपाली पुलिस थाने में मोहम्मद अरमान से पूछताछ कर रही है.