कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत मलिक मैरिज हॉल के समीप मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में मारी गई शाहीन परवीन के कब्र की मिट्टी अभी सूखी भी नहीं, कि भारी वाहन चालकों ने नो एंट्री जोन में वाहन घुसा कर प्रशासन के दावों को ठेंगा दिखा दिया. हालांकि आक्रोशित लोगों ने दो गाड़ियों को धर दबोचा जिसे पुलिस के हवाले कर दिया.
देखें video
बता दें कि मंगलवार को गिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवती शाहीन परवीन की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद काफी हो हंगामा हुआ था. जहां मुआवजा, आश्रित को नौकरी, दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई और नो एंट्री के नियमों का सख्ती से पालन करने की मांग परिजनों ने रखी थी. बता दें कि एसडीपीओ ने नो एंट्री के नियमों का क्षेत्र में सख्ती से पालन करने का आश्वासन दिया था.
मगर घटना के 24 घंटे के भीतर ही नो एंट्री के नियमों को ताक पर रखते हुए भारी वाहनों ने क्षेत्र में प्रवेश शुरू कर दिया जिससे लोग आक्रोशित हो उठे और दो भारी वाहनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बाईट-
मदन लाल यादव (एएसआई- कपाली)
वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रात्रि 11:00 बजे से पहले क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश होगा तो इसका अंजाम बुरा होगा. पुलिस- प्रशासन की जवाबदेही है, कि नो एंट्री नियमों का सख्ती से पालन कराए. दोबारा यदि ऐसी गुस्ताखी होगी तो इसकी सारी जवाबदेही स्थानीय पुलिस की होगी.
बाईट
मोहम्मद इरफान अंसारी (स्थानीय पार्षद)
बाईट
फखरुद्दीन अंसारी (अध्यक्ष पीस पार्टी)