कपाली (Afroz Mallik) देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती के मौके पर देशभर में राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के थानों में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मियों को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया. बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही देश के 565 रियासतों को एकसूत्र में पिरोया था और एक राष्ट्र अखंड राष्ट्र का सपना साकार किया था. उनकी स्मृति में हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी परिसर में भी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया. ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने अधिकारियों एवं जवानों को शपथ दिलाते हुए देश की अखंडता बनाए रखने की अपील की.
video