कपाली Report By Afroz Mallik ओपी अंतर्गत रामू चौक के समीप मंगलवार को हुए चाकूबाजी में गौसनगर फुटबॉल मैदान निवासी मोहम्मद शब्बीर की मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित मोहम्मद शब्बीर के परिजन एवं बस्तीवासी ने बुधवार को कपाली ओपी का घेराव कर दिया.

इस दौरान मोहम्मद शब्बीर के शव को थाना के गेट के बाहर रख कर लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे. आपको बता दें कि मंगलवार को किसी बात को लेकर शब्बीर आलम को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. सूचना मिलते ही कपाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल शब्बीर को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भिजवाया. जहां इलाज के दौरान शब्बीर की मौत हो गई थी. समाचार लिखे जाने तक शव के साथ परिजन और बस्तीवासी ओपी के बाहर जमे हुए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों के धरपकड़ में जुटी है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
